गाजीपुर में यात्री बस-पिकअप की टक्कर, यात्री सुरक्षित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बारा में बृहस्पतिवार दोपहर नेशनल हाईवे 124-C पर एक यात्री बस और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा बारा पेट्रोल पंप के पास हुआ। गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।
पिकअप चालक सुनील कुमार पासवान और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप गहमर की ओर से बारा जा रही थी। इसी दौरान बारा पेट्रोल पंप के पास एक बकरी को बचाने के प्रयास में बिहार की ओर से आ रही बस ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और पिकअप दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
हादसे की सूचना मिलते ही गहमर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बारा चौकी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में बस और पिकअप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
