पायलट ने कहा- मेरी शिफ्ट खत्म... नहीं उड़ाऊंगा विमान, वाराणसी में फंसे रहे 179 यात्री
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को कोलकाता से यात्रियों को लेकर वाराणसी पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट के चालक दल ने शिफ्ट खत्म होने का हवाला देकर विमान को कोलकाता ले जाने से इन्कार कर दिया। यात्रियों को पूरी रात होटलों में बितानी पड़ी। कोहरे के कारण मंगलवार सुबह और शाम के समय दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई, जिससे सुबह से ही उड़ानों का संचालन प्रभावित रहा।
जानकारी के मुताबिक कोलकाता से वाराणसी आने वाली इंडिगो की फ्लाइट खराब मौसम के चलते अपने निर्धारित समय दोपहर 1 बजे के बजाय लगभग चार घंटे की देरी से शाम 5 बजे एयरपोर्ट पर पहुंची। फ्लाइट के वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद इसे पुनः कोलकाता के लिए रवाना होना था। इसके लिए 179 यात्रियों ने चेक-इन कर लिया था और सभी टर्मिनल भवन में उड़ान की प्रतीक्षा कर रहे थे। तभी पायलट ने यह कहकर विमान उड़ाने से इन्कार कर दिया कि उसकी ड्यूटी पूरी हो गई है और वह अब विमान नहीं उड़ाएगा।
फ्लाइट के पहुंचने के बाद जब यात्रियों को बोर्डिंग के लिए बुलाए जाने की उम्मीद थी, तभी उन्हें पता चला कि पायलट ने उड़ान भरने से इन्कार कर दिया है। इसके बाद पायलट एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हो गया। लंबे इंतजार के बाद जब यह स्पष्ट हुआ कि फ्लाइट अब रवाना नहीं होगी, तो यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया। परिसर में यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। बाद में एयरलाइंस के अधिकारियों ने यात्रियों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। इसके बाद सभी यात्रियों को अलग-अलग होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई। बुधवार को कोलकाता जाने वाली फ्लाइट से यात्रियों को वहां भेजा गया।
इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि पायलटों और केबिन क्रू के लिए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (एफडीटीएल) लागू है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चालक दल अत्यधिक थकान की स्थिति में उड़ान न भरें और उड़ान की सुरक्षा से कोई समझौता न हो। उन्होंने कहा कि वाराणसी में क्रू की उपलब्धता न होने के कारण फ्लाइट को एयरपोर्ट पर ग्राउंड कर दिया गया।
