गाजीपुर में नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस शिनाख्त करवाने में जुटी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के सोढरा गांव के बाहरी छोर पर खेतों के बीच स्थित नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।
नहर के गहरे पानी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव दिखाई दिया। शव मिलने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मरदह थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए नहर के गहरे पानी में उतरकर शव को बाहर निकाला और किनारे लाया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालने में सफलता मिली।
मरदह थाना प्रभारी तारावती ने बताया कि नहर में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में शव कुछ दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और उससे दुर्गंध आ रही है।
फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी है, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
