गाजीपुर में लंगूरों का आतंक, एक माह से उत्पात जारी; ग्रामीण परेशान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के भितरी गांव में पिछले लगभग एक माह से लंगूरों का आतंक जारी है। दर्जनों की संख्या में ये लंगूर ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं।
लंगूरों ने अब तक कई घरों की पानी की टंकियों के कनेक्शन तोड़ दिए हैं और अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों के अनुसार, लंगूरों के उत्पात के कारण महिलाएं अपनी छतों पर जाने से डर रही हैं, और बच्चे भी भयभीत हैं।
लंगूर कई लोगों पर हमला कर चुके हैं और उन्हें दौड़ाया भी है। हालांकि, गनीमत रही कि इन हमलों में कोई ग्रामीण घायल नहीं हुआ है।
गांव के निवासी भीम ने बताया कि लंगूरों ने उनके घर की छत पर लगी पानी की टंकी का कनेक्शन तोड़कर फेंक दिया है। ग्रामीण प्रशासन और वन विभाग से जल्द से जल्द इन लंगूरों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
