Today Breaking News

गाजीपुर में चाय दुकानदार के ठेले में बाइक ने मारी टक्कर, ठेला-बाइक क्षतिग्रस्त

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सेवराई तहसील क्षेत्र के बसुका गांव में बुधवार रात एक सड़क हादसा हो गया। बसुका-नसीरपुर चौराहा पर चाय की दुकान चलाने वाले हरिशंकर खरवार का ठेला एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से टूट गया। हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई।
हरिशंकर खरवार अपनी दुकान का सामान समेटकर ठेले पर लादकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने उनके ठेले में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि चाय दुकानदार का सारा सामान बिखरकर पास के खेत में जा गिरा। ठेला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में बाइक सवार युवकों की मोटरसाइकिल को भी काफी नुकसान पहुंचा।

हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक भी बसुका गांव के ही निवासी हैं।

हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए और स्थिति को संभाला। इस घटना से चाय दुकानदार हरिशंकर खरवार को आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित को सहायता प्रदान करने की मांग की है।
 
 '