Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर पुलिस ने तीन वांछितों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल और नगदी बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने शादियाबाद थाना क्षेत्र से तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का माल और नगदी बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी रविवार देर रात मलिकपुरा महाविद्यालय, के पीजी कॉलेज से पिपनारी की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई। यह कार्रवाई थाना शादियाबाद में पंजीकृत मुकदमा संख्या 339/25, धारा 305(क)/331(4)/317(2) बीएनएस से संबंधित है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान गुलशन उर्फ अवनीश कुमार (22 वर्ष, निवासी मलिकपुरा, थाना शादियाबाद), संजीव कुमार उर्फ लालू (29 वर्ष, निवासी सराय गोविंद थाना शादियाबाद) और शरद वर्मा (28 वर्ष, निवासी बीबीपुर, थाना बिरनो के रूप में हुई है।

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से पीली धातु के आभूषण (एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक नथिया, एक लॉकेट), चांदी के पायल (एक जोड़ी), , दो बिछिया तीन लर, आठ अन्य बिछिया सफेद धातु और 2040 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, इन अभियुक्तों पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस लंबे समय से इनकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
 
 '