गाजीपुर में टॉप टेन अपराधी अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार, 8 मुकदमें हैं दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जंगीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों में शामिल झुन्नू बिंद को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार देर रात बघोल पुलिया के पास गश्त के दौरान की गई। जंगीपुर थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। बघोल पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक को देखकर उसे रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक .315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जयंतीदासपुर नवापुरा निवासी झुन्नू बिंद पुत्र बुद्धू बिंद के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, झुन्नू बिंद जंगीपुर थाने के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। उसके खिलाफ मारपीट, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा।
