Today Breaking News

गाजीपुर में किसानों ने रोका NH-124D का निर्माण, मुआवजा न मिलने पर विरोध, जांच के आदेश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भूड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के तालगांव मोलनापुर में मंगलवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-124डी के निर्माण कार्य को किसानों ने रोक दिया। किसानों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना या मुआवजे के उनकी जमीन पर जबरन मिट्टी डाली जा रही थी।
करीब 28 किसानों का कहना है कि उन्हें न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही उनकी सहमति ली गई। इसके बावजूद उनकी चिन्हित भूमि और सड़क पर बिना भुगतान के मिट्टी डालने का काम चल रहा था। इस मनमानी से आक्रोशित किसानों ने मौके पर जेसीबी और डंपर का काम बंद करा दिया।

विरोध प्रदर्शन की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हाईवे विभाग के टीम लीडर ए. के. सिंह ने बताया कि सीआरओ की फाइल बनी हुई है और भुगतान जल्द होना चाहिए। उन्होंने किसानों से काम चलने देने का आग्रह किया और उप जिलाधिकारी से बात कराने की बात कही।

उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने इस संबंध में बताया कि उन्होंने एक्सईएन से बात की है, जो मौके पर मौजूद हैं और भुगतान संबंधी चेक दिखाने की प्रक्रिया कर रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले की शीघ्र जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस दौरान सीपीएम के मंडल सचिव सदस्य विजय बहादुर सिंह ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि पहले नोटिस और मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित बताया।

विरोध प्रदर्शन में राजेश यादव, घुरा राम, राम राज, बृजेश राम, बबुनी देवी, तेरस, शेखू, विमला देवी, कमला तिवारी, कुबेर सिंह यादव, राम अवध, भोलानाथ श्रीवास्तव और उपेंद्र सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें न्यायसंगत मुआवजा और लिखित सूचना नहीं मिलेगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
 
 '