गाजीपुर में घने कोहरे के कारण हादसा, स्कूली बस और पिकअप में टक्कर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लाइन मार्ग पर सिदउत गांव के पास एक स्कूली बस और पिकअप की टक्कर हो गई। यह हादसा गांव के सामने हुआ। गनीमत रही कि स्कूली बस में कोई बच्चा सवार नहीं था। दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित बच गए।
बताया जा रहा है कि स्कूली बस बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। घने कोहरे के कारण विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से बस की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके थे। ग्रामीणों ने दोनों चालकों को वाहनों से बाहर निकाला, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यदि बस में बच्चे होते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई।
