गाजीपुर पुलिस ने जमानियां स्टेशन बाजार में की पैदल गश्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस ने गुरुवार देर शाम जमानियां स्टेशन बाजार में पैदल गश्त की। कोतवाली प्रभारी राम सजन नागर के नेतृत्व में की गई इस गश्त का उद्देश्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना और यातायात को सुव्यवस्थित करना था।
गश्त के दौरान पुलिस टीम ने स्टेशन बाजार, सब्जी मंडी, गांधी चौक और राधा कृष्ण मंदिर के आसपास सड़क की पटरियों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कड़ा रुख अपनाया। प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि सड़क पर सामान फैलाकर यातायात बाधित करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोबारा ऐसा पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राधा कृष्ण मंदिर के पास ऑटो चालकों द्वारा अवैध स्टैंड बनाकर वाहन खड़े करने पर भी पुलिस ने कार्रवाई की। मौके पर पहुंचकर ऑटो चालकों को सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस की इस सख्ती के बाद कई दुकानदार और सड़क किनारे बैठे लोग अपना सामान समेटते दिखे।
इस अभियान के तहत, नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों का चालान भी किया गया। पुलिस ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। रेलवे स्टेशन मार्ग और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी गई।
कोतवाली प्रभारी राम सजन नागर ने बताया कि बाजार क्षेत्र में बेहतर यातायात व्यवस्था और सुरक्षित माहौल बनाए रखने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
