Today Breaking News

गाजीपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, विधिक कार्रवाई जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नंदगंज पुलिस ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में वांछित अभियुक्त मुलायम बिंद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त लाठी भी बरामद की है। यह गिरफ्तारी गुरुवार को बहादीपुर स्कूल के पास से की गई।


पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त मुलायम बिंद ने अपने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर 22 नवंबर, 2025 को कोढिनियापुर मोड़, फतेहउल्लाहपुर गांव के पास सर्वेश कुमार (निवासी हुसैनपुर, सदर कोतवाली, गाजीपुर) पर हमला किया था। सर्वेश कुमार भुवनेश्वर कुमार के यहां से तिलक समारोह से वापस अपने घर जा रहे थे, तभी आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर उन्हें बेहोश कर दिया था।

इस घटना के संबंध में वादी अशोक कुमार बिंद (निवासी सकरा हुसैनपुर) ने नंदगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मुकदमा संख्या 322/2025 पंजीकृत किया गया। गंभीर रूप से घायल सर्वेश कुमार (27 वर्ष) की 25 नवंबर, 2025 को वाराणसी के आर्क प्लस अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।

थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुलायम बिंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया है।
 
 '