गाजीपुर में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जा रहा किशोर गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने गहमर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोर को गिरफ्तार किया है। उस पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी करने की नीयत से ले जाने का आरोप है। आरोपी की पहचान अतिस कुमार भारती (17) पुत्र अंतु राम, निवासी गहमर पश्चिम टोला हरिजन बस्ती के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह सफलता मिली। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जमानियां के निर्देशन में पुलिस टीम गश्त पर थी। मुखबिर की सूचना पर हनुमान चबूतरा के पास से अतिस कुमार भारती को पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी को उसके जुर्म और गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराया। अतिस कुमार भारती के खिलाफ गहमर थाने में पहले से ही दो मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मामला संख्या 261/2025 (धारा 137(2), 87, 65(1) बीएनएस व 5L/6 पॉक्सो एक्ट) और मुकदमा संख्या 45/2025 (धारा 137(2) बीएनएस) शामिल हैं।
यह गिरफ्तारी 11 दिसंबर 2025 को सुबह 11:50 बजे की गई। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय, उपनिरीक्षक राजीव पांडेय, हेड कांस्टेबल संजय सिंह और कांस्टेबल आनंद कुंवर शामिल थे।
