Today Breaking News

गाजीपुर में वोटर लिस्ट की बड़ी सफाई, 2.96 लाख डुप्लीकेट नाम हटे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले गाजीपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण पूरा हो गया है। जिले में हुए घर-घर सत्यापन में 39.48% मतदाता डुप्लीकेट पाए गए, जिनके नाम हटाए जा चुके हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने अगस्त में ए-सॉफ्टवेयर के जरिए 7,50,952 संभावित डुप्लीकेट वोटरों की सूची जिलाधिकारी अविनाश कुमार को भेजी थी। इसके बाद तहसील व ब्लॉक स्तर पर बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया गया।

जिले की 7 तहसीलों, 16 ब्लॉकों और 1238 ग्राम पंचायतों में तैनात 1783 बीएलओ ने घर-घर जाकर जांच की। अभियान में—

4,38,085 वोटर सही पाए गए
3,12,867 डुप्लीकेट मिले

इनमें से 16,330 नाम पहले ही हटाए जा चुके थे। अंतिम सूची से कुल 2,96,537 वोटरों को डिलीट कर दिया गया है।

संदिग्ध वोटरों की जांच के लिए जिला प्रशासन ने 1738 बीएलओ और 272 सुपरवाइजर लगाए थे। 16 ब्लॉकों के बीडीओ को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई थी। लगभग तीन महीने तक चली यह प्रक्रिया 1238 ग्राम सभाओं में पूरी की गई।


ब्लॉकवार कितने मिले डुप्लीकेट वोटर

जिले में चिन्हित डुप्लीकेट मतदाताओं का ब्लॉकवार विवरण इस प्रकार है—
करंडा – 10,849
कासिमाबाद – 3,296
जखनिया – 23,904
जमानिया – 25,654
देवकली – 23,093
बाराचवर – 18,021
भदौरा – 26,326
भांवरकोल – 2,026
मनिहारी – 2,024
मरदह – 15,810
मोहम्मदाबाद – 20,271
रेवतीपुर – 18,930
सैदपुर – 22,597
सदर – 21,701
सादात – 22,565
 
 '