Today Breaking News

गाजीपुर में भाई ने भाई की सुपारी देकर कराई थी हत्या, पांच गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने करंडा थाना क्षेत्र में लल्लन यादव की हत्या का खुलासा किया है। इस मामले में जमीन विवाद के चलते हत्या करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल बोलेरो वाहन, फावड़ा, लोहे की छड़, मृतक का टूटा मोबाइल, चश्मा, डायरी और जले हुए कपड़े बरामद किए हैं। लल्लन यादव 2 दिसंबर 2025 से लापता थे और उनका शव 4 दिसंबर को नंदगंज क्षेत्र की तुरना पुलिया के नीचे मिला था।
गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और घटनास्थल की जांच की। इसमें पता चला कि लल्लन यादव के रिश्तेदार और बड़सरा गांव निवासी हीरा यादव और उसके पुत्र अखिलेश उर्फ दीपक ने हत्या की साजिश रची थी।

हीरा यादव ने अपने पुराने परिचित धर्मेंद्र कुमार, छोटू कश्यप और राजेश कुमार को पैसे देकर हत्या के लिए तैयार किया था। योजना के तहत, छोटू कश्यप ने लल्लन को गांव से बाहर बुलाया। इसके बाद धर्मेंद्र और राजेश की बोलेरो में बैठाकर उन्हें 15 किलोमीटर दूर तुरना गांव ले जाया गया।


तुरना गांव में लल्लन यादव की हत्या कर दी गई। उनके शव को पुलिया के नीचे सीमेंट पाइप में छिपाकर मिट्टी से ढक दिया गया था। करंडा पुलिस टीम ने मंगलवार को हत्या के मुख्य साजिशकर्ता हीरा यादव, उसके पुत्र अखिलेश उर्फ दीपक, और सहयोगी आरोपी राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार तथा छोटू कश्यप को गिरफ्तार किया।

इन सभी आरोपियों के खिलाफ मु.अ.सं. 229/25, धारा 103(1), 3(5), 61(2), 238 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी टीम में करंडा थाना प्रभारी राजनरायण, उपनिरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय और पुलिसकर्मी विरेंद्र यादव, वैभव यादव, सत्येंद्र दूबे, राघवेंद्र मिश्रा और शुभम कुमार शामिल थे। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य वित्तीय और तकनीकी पहलुओं की भी जांच कर रही है।
 
 '