गाजीपुर पुलिस को मिली यूपी डायल 112 की 7 नई गाड़ियां, सुरक्षा होगी पुख्ता
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस लाइन में शुक्रवार को यूपी-112 की सात नई गाड़ियों को विभिन्न थानों के लिए रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के शामिल होने से जिले में आपातकालीन स्थितियों में पुलिस की प्रतिक्रिया तेज होगी और गश्त व्यवस्था अधिक प्रभावी बनेगी।
इन नई पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) गाड़ियों को शामिल करने का मुख्य उद्देश्य जनपद के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस की त्वरित पहुँच सुनिश्चित करना है। इससे बेहतर मोबाइल गश्त के माध्यम से अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को मजबूत करने और घटनास्थल पर समय पर पुलिस सहायता उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
इन वाहनों से यूपी-112 का रिस्पांस टाइम कम होगा, जिससे जनता को पहले से अधिक त्वरित सेवा मिल सकेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नई पीआरवी गाड़ियों के जुड़ने से पुलिस की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और बेहतर पुलिसिंग के साथ त्वरित सेवा सुनिश्चित की जा सकेगी। गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए जाने के मौके पर पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
