गाजीपुर में सड़क हादसे में दो युवक गंभीर घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बहरियाबाद-सैदपुर मार्ग पर उदंती नदी पुल पर गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक तेज रफ्तार बाइक स्कूल वैन से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवकों को गंभीर चोटें आईं। हालांकि, वैन में सवार सभी बच्चे सुरक्षित बच गए।
थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब एक अनियंत्रित बाइक स्कूल वैन से टकरा गई। बाइक चालक गोलू (27) और दिनेश (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक पर सवार तीसरा युवक घटना के बाद मौके से चला गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पहुंचाया। टक्कर इतनी भीषण थी कि घायल युवक के पैर की हड्डियां टूटकर सड़क पर बिखर गईं। वैन का अगला दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसका टायर फट गया।
कृष्णा सनसाइन पब्लिक स्कूल, कादीपुर की छुट्टी के बाद वैन चालक यशवंत कुमार सोनकर कुल 9 बच्चों को गहनी और उकरांव गांव छोड़ने जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे जब वैन उदंती नदी पुल पर पहुंची, तभी सामने से गलत दिशा से आ रही बाइक वैन के दाहिने हिस्से से टकरा गई।
भुड़कुड़ा के बैरक गांव निवासी बाइक चालक गोलू (27) और बलिया निवासी दिनेश (28) टक्कर के बाद लगभग दस मीटर तक घसीटते चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायल युवक नशे में थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार के पैर की हड्डियां तीन जगह से टूटकर सड़क पर बिखर गईं।
घटना में बाल-बाल बचा तीसरा युवक दुल्लहपुर के जलालपुर धनी गांव निवासी बंशी का पुत्र मन्नू बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और स्कूल वैन को कब्जे में लेकर थाने ले गई है।
