Today Breaking News

गाजीपुर में 9 चोरी की बाइक बरामद, 3 गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को दिलदारनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से विभिन्न थानों से चोरी की गई कुल 9 मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी जमानिया अनील कुमार ने दिलदारनगर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह की मौजूदगी में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान खेसारी उर्फ शहबाज अहमद (19 वर्ष) निवासी पियजुआ, थाना नगसर हाल्ट को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपने दो साथियों दीपक कुमार (19 वर्ष) और उत्तम यादव (18 वर्ष) के नाम बताए।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने काशी राम आवास रकसहां परिसर स्थित खंडहर में दबिश देकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई कुल 9 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे इन मोटरसाइकिलों को बिहार के रामगढ़ क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे।

पुलिस के अनुसार बरामद मोटरसाइकिलें दिलदारनगर, गहमर, कासिमाबाद, रेवतीपुर एवं नगसर हाल्ट थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। इस मामले में दिलदारनगर थाना में मुकदमा संख्या 249/2025 अंतर्गत बीएनएस की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
 
 '