गाजीपुर में बाइक सवारों को बचाने में कार खेत में पलटी कार, चालक सुरक्षित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे 124 सी पर बारा गांव के पास बिहार की ओर से आ रही एक कार बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में खेत में पलट गई। इस घटना में कार चालक बाल-बाल बच गया और किसी को कोई चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार, कार सवार एक युवक बिहार से भदौरा जा रहा था। गहमर पूर्वी पंप कैनाल नहर पार करने के बाद एनएच 124 सी पर यह हादसा हुआ। बताया गया कि हाईवे पर दो बाइक सवार थे, जिन्हें बचाने की कोशिश में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे खेत में जा गिरी।
