गाजीपुर में पल्स पोलियो अभियान शुरू, 56 बच्चों को पिलाई खुराक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नंदगंज के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के पहले दिन ईशोपुर प्राइमरी स्कूल में शून्य से पांच वर्ष तक के 56 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ता प्रतिभा गुप्ता और अंजू गुप्ता, तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विमलेश गुप्ता को नियुक्त किया गया था। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज के प्रभारी डॉ. पंकज कुमार भी उपस्थित रहे।
आशा कार्यकर्ता प्रतिभा गुप्ता ने बताया कि अब घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। यह अभियान डोर-टू-डोर चलाया जाएगा।
