Today Breaking News

गाजीपुर-वाराणसी रोड पर ROB यातायात के लिए खुला, जाम से मिलेगी राहत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी-औंड़िहार रेल खंड पर वाराणसी सिटी और सारनाथ स्टेशनों के बीच समपार संख्या 23-ए पर बना रोड ओवरब्रिज (आरओबी) अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। इसके शुरू होने से वाराणसी से गाजीपुर जाने वाले लोगों को लंबे समय से लग रहे जाम से मुक्ति मिल गई है। वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर चलने वाले दैनिक यात्रियों, बसों और मालवाहक वाहनों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी।
यह आरओबी राज्य और केंद्र सरकार की साझेदारी से बनाया गया है। परियोजना के तहत 45.40 मीटर लंबा धनुषाकार पुल तैयार किया गया है। इसके साथ ही, छोटे वाहनों के लिए 2.50 मीटर ऊंचाई का एक अंडरपास भी बनाया गया है, जिससे आसपास के स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।

पहले इस समपार पर ट्रेनों की लगातार आवाजाही के कारण फाटक बार-बार बंद रहता था। इससे गाजीपुर, बलिया और गोरखपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर अक्सर लंबा जाम लग जाता था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती थी।

इस मार्ग से छपरा, बलिया, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, लखनऊ, प्रयागराज और मुंबई जाने वाली कई ट्रेनें गुजरती हैं। अब आरओबी और अंडरपास बनने से सड़क यातायात बिना किसी रुकावट के चल रहा है, वहीं ट्रेनों का संचालन भी अधिक सुरक्षित हो गया है। इस रोड ओवरब्रिज का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था।
 
 '