गाजीपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, हेलमेट न पहनने से सिर में लगी चोट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर-आजमगढ़ राजमार्ग 67 पर रविवार शाम एक सड़क दुर्घटना में 52 वर्षीय किसान लालपारीख चौहान की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी और बेटी को ससुराल छोड़कर घर लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गई। हेलमेट न पहनने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट आई।
यह घटना चुरामनपुर (झोरिया) गांव के पास हुई। टक्कर के बाद लालपारीख चौहान सड़क पर गिर गए। दूसरी बाइक का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लालपारीख चौहान को देवा स्थित आर.एस. अस्पताल पहुंचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन एम्बुलेंस से उन्हें मऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लालपारीख चौहान तिरछी गांव के निवासी थे। वह खेती-किसानी के साथ बिजली वायरिंग का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी मनती देवी, एक बेटी और तीन अविवाहित बेटे हैं। वह अपनी पत्नी और बेटी को मरदह थाना के डोडावीर गांव स्थित अपने ससुर के घर छोड़ने गए थे, क्योंकि उनके ससुर की तबीयत खराब थी।
