Today Breaking News

गाजीपुर में कड़ाके की ठंड, कोहरे से यातायात प्रभावित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जनजीवन तथा यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। मंगलवार सुबह जिले में दृश्यता लगभग 50 मीटर तक रह गई, जिससे विशेषकर वाराणसी–गोरखपुर–नेपाल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है और आवागमन में परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान लगभग 9–10 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया है, जो दिसंबर में सामान्य से अधिक ठंड का संकेत है। शीतलहर और कोहरे के कारण सुबह और रात के समय जनजीवन प्रभावित है, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में ठंड का प्रभाव अधिक तीव्र है।
घने कोहरे के कारण वाराणसी–गोरखपुर–नेपाल हाईवे पर कई स्थानों पर दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ रही है। इसी बीच, गाजीपुर सिटी के महराजगंज कट के पास एक डाक पार्सल वाहन अचानक खराब हो गया। यह वाहन हाईवे पर कई घंटों तक खड़ा रहा, जिससे तेज रफ्तार वाहनों के लिए हादसे की आशंका बढ़ गई। वाहन चालक रवि कुमार ने बताया कि वह वाराणसी से रात करीब डेढ़ बजे निकले थे, लेकिन घने कोहरे के कारण धीमी गति से आने के बाद गाड़ी खराब हो गई। वाहन के बीच हाईवे पर रुकने से बड़े खतरे की स्थिति उत्पन्न हो गई।

हालांकि, स्थानीय युवाओं की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। आसपास से कोई मदद न मिलने पर, कुछ युवाओं ने मिलकर डाक पार्सल वाहन को धक्का देकर हाईवे के किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। युवाओं ने बताया कि महराजगंज कट जैसे संवेदनशील स्थान पर वाहन खड़ा रहने से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था। इसलिए उन्होंने तत्काल वाहन हटवाया और खतरे को देखते हुए स्थिति को संभाला। स्थानीय लोगों की इस त्वरित मदद से कोहरे और ठंड के बीच एक संभावित बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।
 
 '