गाजीपुर के SI का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में हुई थी मौत, पत्नी ने दी अंतिम विदाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नवली गांव निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस के उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता (28) का बुधवार को उनके पैतृक श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। राहुल की मंगलवार सुबह बहराइच में ड्यूटी से क्वार्टर लौटते समय एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी।
अंतिम संस्कार के दौरान, सीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक को सशस्त्र सलामी दी गई। पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने राहुल गुप्ता के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके पिता मनोज कुमार गुप्ता ने मुखाग्नि दी।
इससे पहले, मंगलवार देर रात राहुल का पार्थिव शरीर बहराइच से सड़क मार्ग द्वारा उनके घर पहुंचा। बुधवार को उनकी अंतिम यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।
इस दौरान 'राहुल गुप्ता अमर रहे' जैसे नारे लगाए गए। उनकी पत्नी श्वेता ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान उन्होंने अपने पति को याद करते हुए भावुक बातें कहीं।
राहुल गुप्ता 2023 बैच के उपनिरीक्षक थे और बहराइच के मोतीनगर थाना अंतर्गत जालीमनगर चौकी पर तैनात थे। मंगलवार को वह रात्रि ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने क्वार्टर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल राहुल को तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राहुल का विवाह अप्रैल 2024 में तरावं निवासी श्वेता से हुआ था। वह दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़े थे। उनके पिता घर पर किराना की दुकान चलाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी छोटी बहन ज्योति की शादी फरवरी 2026 में मुहम्मदपुर में तय थी।
इस अवसर पर सीओ अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर, उपनिरीक्षक आबिद अली, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला पंचायत सदस्य मनीष पांडे और लल्लन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
