Today Breaking News

गाजीपुर में बेशों नदी किनारे मिली सड़ी लाश, पुलिस जांच में जुटी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुडकुडा कोतवाली क्षेत्र के जाही गांव में बेशों नदी पुल के नीचे झाड़ियों से एक सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। पशुपालकों ने शाम को शव देखकर इसकी सूचना तत्काल जिला पंचायत सदस्य आनंद यादव को दी।
सूचना मिलने पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उन्होंने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन अत्यधिक सड़-गल जाने के कारण पहचान संभव नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष अनुमानित है। उसके पैरों में स्लिपर और मोजे थे, जबकि शरीर पर सफेद शर्ट और अंदर दो रंग का जैकेट मिला है।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल श्याम जी यादव अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा जा रहा है।

पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि शव नदी किनारे कैसे पहुंचा और मृतक की पहचान कैसे की जा सकती है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।
 
 '