Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में तेज रफ्तार बोलेरो ने 3 युवकों को मारी टक्कर, अस्पताल रेफर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के देवकली बस स्टैंड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया।


घायल युवकों की पहचान नंदगंज के सोन्हुली निवासी 25 वर्षीय हकीम अहमद, 24 वर्षीय शीबू अहमद और 18 वर्षीय कुर्बान के रूप में हुई है। ये तीनों शादियों और अन्य मांगलिक कार्यों में बैंड बजाने का काम करते हैं। वे गुरुवार को एक वैवाहिक आयोजन में बैंड बजाने के लिए बाइक से जा रहे थे।

बताया गया कि वे अपने गांव से निकलकर जैसे ही बस स्टैंड से गाजीपुर की तरफ मुड़े, सैदपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे।

यह उल्लेखनीय है कि देवकली बस स्टैंड पर सर्विस लेन के अभाव के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पिछले पखवाड़े (दो सप्ताह) में भी इसी स्थान पर मुहम्मदाबाद निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में जान चली गई थी।
 
 '