Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में बाइक सवार भाई-बहन को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दोनों गंभीर घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जंगीपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। जंगीपुर के जयंतीदासपुर निवासी विशाल यादव अपनी बहन पल्लवी यादव के साथ खरीदारी करने मुख्य बाजार आए थे। इसी दौरान जंगीपुर सहकारी समिति के पास थाना की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल ट्रेलर के पहिये में फंस गई। ट्रेलर लगभग 50 मीटर तक भाई-बहन को सड़क पर घसीटता रहा। यह देखकर आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों के शोर मचाने पर ट्रेलर चालक ने वाहन रोका।


मौके पर मौजूद नागरिकों की मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से उपचार के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

जंगीपुर थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने ट्रेलर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। दुर्घटना में प्रयुक्त वाहन को भी कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
 '