Today Breaking News

गाजीपुर में कार की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, आरोपी चालक फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर शनिवार शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। नगीना पैलेस के समीप हुई इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो जमानिया कस्बे की ओर से आ रही थी और बाइक सवार भी उसी दिशा में जा रहे थे। नगीना पैलेस के आगे पहुंचते ही स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सवार दूर जा गिरे। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो चालक तुरंत वाहन मोड़कर कस्बे की ओर फरार हो गया।

घायलों की पहचान लक्की सिंह (40 वर्ष) पुत्र जितेंद्र सिंह और उदय प्रताप सिंह (55 वर्ष) पुत्र राजेश्वर सिंह के रूप में हुई है। दोनों जमानिया, गाज़ीपुर के धुसका निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक, वे अपनी ट्रैक्टर बनवाकर अपनी पल्सर बाइक से घर धुसका लौट रहे थे। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन आधे घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। इसके बाद घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें निजी वाहन से अस्पताल ले गए।

सूचना मिलने पर स्टेशन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। उपस्थित लोगों ने पुलिस को स्कॉर्पियो का नंबर उपलब्ध कराया है। पुलिस नंबर के आधार पर वाहन चालक की तलाश कर रही है।
 
 '