Today Breaking News

गाजीपुर में DPO कार्यालय का प्रधान सहायक सस्पेंड

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय ने भदौरा बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान सहायक संजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। उन पर पोषाहार वितरण में अनियमितता, अनुशासनहीनता, महिला कर्मचारियों से अमर्यादित व्यवहार और लगातार अनुपस्थित रहने जैसे गंभीर आरोप हैं। यह कार्रवाई 7 नवंबर को मिली शिकायतों के आधार पर की गई जांच के बाद हुई है।
निदेशक सरनीत कौर ब्रोका की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में बताया गया है कि जांच के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। भदौरा और रेवतीपुर परियोजना अधिकारियों की रिपोर्ट तथा 3 नवंबर के आकस्मिक निरीक्षण में पोषाहार वितरण में गड़बड़ियां, मुख्य सेविकाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार और राजनीतिक दबाव का सहारा लेने जैसे आरोपों की पुष्टि हुई। रिपोर्ट में तत्काल निलंबन की संस्तुति की गई थी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव ने नोटिस की पुष्टि करते हुए बताया कि संजय कुमार सिंह को एक सप्ताह के भीतर अपना पक्ष स्पष्ट करना है। उधर, संजय कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने विभाग को अपना जवाब भेज दिया है और उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।

पोषाहार न मिलने की शिकायतें बढ़ने पर 4 नवंबर को भदौरा परियोजना कार्यालय के दो भंडारण कक्षों को सील कर दिया गया था। यह कार्रवाई परियोजना अधिकारी रंजू द्विवेदी ने डीपीओ के निर्देश पर की थी। उसी दिन प्रधान सहायक संजय कुमार सिंह को नोटिस भी थमा दी गई थी। लगातार मिल रही शिकायतों और अनियमितताओं के बाद यह पूरा मामला अब निदेशालय की निगरानी में है।
 
 '