Today Breaking News

गाजीपुर में पांच साल से फरार पिता-पुत्र गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की सुहवल थाना पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे पिता-पुत्र को आज शनिवार को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के खिलाफ ग्राम न्यायालय जमानियां ने मारपीट और गाली-गलौज के एक मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस ने उन्हें उनके घर अधियारां से पकड़ा।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि यह कार्रवाई सुहवल थाना क्षेत्र के अधियारां गांव में चेकिंग के दौरान की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामजी यादव (52 वर्ष) और उनके बेटे पप्पू यादव (30 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों 2019 के एक फौजदारी मामले में वांछित थे।

पुलिस के अनुसार, ग्राम न्यायालय जमानियां ने इन पिता-पुत्र के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। न्यायालय द्वारा बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद वे अदालत में पेश नहीं हो रहे थे, जिसके बाद कोर्ट ने गंभीरता दिखाते हुए गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पांच साल पहले 2019 में दोनों के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की और फिर उन्हें ग्राम न्यायालय में पेश किया।
 
 '