गाजीपुर रूट की कई लोकल और दो एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मऊ जंक्शन पर प्वाइंट संख्या 205/बी के डिस्मेंटलिंग कार्य के कारण 6 और 7 दिसंबर 2025 को गाजीपुर रोड रूट पर ट्रेन संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान कई लोकल ट्रेनें पूरी तरह निरस्त रहेंगी। जबकि दो एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, इन दो दिनों में वाराणसी सिटी–गाजीपुर सिटी मेमू (65106/65105) पूरी तरह निरस्त रहेगी। इसके अतिरिक्त, वाराणसी सिटी–भटनी मेमू (65108), बनारस–भटनी (55138), भटनी–वाराणसी सिटी (55137) और भटनी–बरहज बाजार–भटनी (55129/55130) जैसी लोकल सेवाएं भी रद्द रहेंगी।
वाराणसी सिटी–गाजीपुर सिटी मेमू के दोनों दिन नहीं चलने से गाजीपुर रोड और वाराणसी सिटी के बीच दैनिक यात्रियों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गाजीपुर रोड होकर चलने वाले अन्य कनेक्टिंग रूट भी इन रद्द ट्रेनों से प्रभावित होंगे।
वहीं, गोरखपुर–कोलकाता एक्सप्रेस (15050) और छपरा–वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (15111) का मार्ग परिवर्तित किया गया है। गोरखपुर–कोलकाता एक्सप्रेस (15050) 6 दिसंबर को भटनी–इंदारा–बलिया होकर चलेगी।
छपरा–वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (15111) 6 और 7 दिसंबर को बलिया–गाजीपुर सिटी–औंड़िहार मार्ग से चलाई जाएगी। हालांकि, यह ट्रेन गाजीपुर सिटी होकर ही गुजरेगी, लेकिन इसके सामान्य समय और लाइन उपयोग में बदलाव रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस अवश्य जांच लें। यह बदलाव केवल दो दिनों के लिए है, लेकिन यात्रियों को अपनी यात्रा योजना पहले से समायोजित करनी होगी। गाजीपुर रोड रूट पर निगरानी कार्य जारी रहने के कारण अस्थायी राहत और अस्थायी बदलाव दोनों लागू रहेंगे।
