गाजीपुर पुलिस लाइन में नए पुस्तकालय का एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मार्डिया ने किया उद्घाटन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस लाइन परिसर में शनिवार को एक नए पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मार्डिया ने इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
यह आधुनिक पुस्तकालय पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों को अध्ययन की सुविधा प्रदान करेगा। एडीजी मार्डिया ने इसे ज्ञान का केंद्र बताया।
उन्होंने कहा कि यह पुलिसकर्मियों के तनाव को कम करने और उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक होगा। एडीजी ने पुलिसकर्मियों को अपने खाली समय का सदुपयोग करने और नियमित रूप से पुस्तकालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल पुलिसकर्मियों के व्यावसायिक कौशल, जागरूकता और व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एएसपी नगर/ग्रामीण और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
