गाजीपुर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बिरनो पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को बद्दूपुर नहर के पास से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। पुलिस पोक्सो एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह मामला बिरनो थाना क्षेत्र से जुड़ा है। 27 अक्टूबर को एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने बताया था कि थाना क्षेत्र के तियरा गांव निवासी एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
युवती के अनुसार, जब उसे पेट में दर्द हुआ और उसने डॉक्टर को दिखाया, तो पता चला कि वह गर्भवती है। उसने आरोपी को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद आरोपी ने उसे गाली दी और अपना मोबाइल बंद कर लिया।
बिरनो पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उसकी तलाश शुरू कर दी। आज मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बद्दूपुर नहर पर सवारी वाहन का इंतजार कर रहा है और कहीं भागने की फिराक में है।
सूचना मिलते ही बिरनो पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
