Today Breaking News

गाजीपुर में पत्नी को बचाने में किसान पर जंगली सुअर का हमला, ग्रामीणों में भय का माहौल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर कोतवाली क्षेत्र के गोड़सरा गांव के सिवान में रविवार शाम एक वन सुअर के हमले से किसान बलिस्टर राजभर (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलिस्टर राजभर अपनी पत्नी के साथ खेत में धान की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान एक जंगली सुअर वहां आ पहुंचा और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया। पत्नी को बचाने के प्रयास में बलिस्टर राजभर सुअर से भिड़ गए। इस दौरान सुअर के हमले से वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

उनकी पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायल बलिस्टर राजभर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले जाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उनके पैर के पिछले हिस्से में गहरा घाव था, जिसमें करीब आठ टांके लगाए गए हैं।

प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है और आराम करने की सलाह दी गई है। इस घटना के बाद से गोड़सरा गांव और आसपास के इलाकों में वन सुअर के आतंक को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।
 
 '