गाजीपुर में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की जमानियां कोतवाली पुलिस ने आज रविवार को पाक्सो एक्ट और किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पवन यादव (20) को गिरफ्तार किया है। आरोपी मंझरिया निवासी पवन को ताजपुर मांझा चट्टी से पकड़ा गया, जब वह कहीं भागने की फिराक में सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहा था।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को थाने ले आई। यहां उससे पूछताछ की गई और मेडिकल मुआयना कराया गया। इसके बाद संबंधित धाराओं में उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना कुछ माह पहले कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। आरोपी पवन यादव ने 16 वर्षीय किशोरी को बाजार से घर छोड़ने का बहाना बनाया। उसे बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बिठाया और सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।
पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
उस दौरान पीड़िता को महिला आरक्षी के साथ मेडिकल मुआयना और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए गाजीपुर भेजा गया था। प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर ने बताया कि उपनिरीक्षक बृजेश्वर यादव अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोचा गया।
