गाजीपुर में पूर्व सैनिक के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, पुलिस जांच कर रही
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह गांव में रविवार शाम एक भूतपूर्व सैनिक के घर दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। लगभग 3 बजे जब चोरी का पता चला तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और घटना की निंदा करने लगे।
गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक महेंद्र गुप्ता उर्फ बबलू रविवार सुबह करीब 11 बजे अपने मकान में ताला लगाकर पत्नी सिंधुजा गुप्ता, बेटियों जिया और सोनम, और बेटे आदित्य के साथ दिलदारनगर बाजार स्थित अपने ससुराल गए थे। शाम लगभग 3 बजे उनकी बहन रीना गुप्ता जब घर के पास से गुजर रही थीं, तो उन्होंने दरवाजा खुला देखा।
अंदर जाकर देखने पर उन्हें घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। रीना ने तुरंत अपने माता-पिता, भाई और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। रीना गुप्ता के अनुसार, अज्ञात चोरों ने तीन दरवाजों और तीन गोदरेज अलमारियों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के कीमती आभूषण और अन्य सामान चुरा लिए हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। गृह स्वामी द्वारा लिखित सूचना दिए जाने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। चोरी की इस घटना की खबर फैलते ही पूरे मुहल्ले और गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे।
