गाजीपुर में कार और बाइक की भिड़ंत, एक युवक गंभीर घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। सरदरपुर गांव के पास हुई इस दुर्घटना में आजमगढ़ निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र यादव पुत्र शंभू यादव के रूप में हुई है। ग्रामीणों की मदद से उसे तत्काल कटयां स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर उप निरीक्षक सुरेंद्र राम मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शादियाबाद निवासी मोनू कन्नौजिया पुत्र नंदलाल कन्नौजिया अपनी कार में तीन-चार लोगों को बैठाकर सादात से सैदपुर की ओर जा रहा था। कार चालक ने गलत साइड में जाकर सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ।
पुलिस ने घायल युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
