Today Breaking News

गाजीपुर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया, डीएम ने लगाया प्रतीक झंडा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार को प्रतीक झंडा लगाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मो. निशात अफजल ने जिलाधिकारी को झंडा लगाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने शहीदों, विकलांग सैनिकों और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए दान की अपील की।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने स्वयं दान पेटी में राशि डालकर योगदान दिया और जनपद के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्धारित दान लक्ष्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस 07 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है। यह दिन देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के त्याग और बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है।


कार्यक्रम में कहा गया कि झंडा दिवस पर प्राप्त दान राशि का उपयोग शहीद सैनिकों के परिजनों, पूर्व सैनिकों और घायल सैनिकों के पुनर्वास के लिए किया जाता है। यह सहयोग केवल आर्थिक नहीं, बल्कि राष्ट्रभावना और देशभक्ति का प्रतीक भी है।

जिलाधिकारी ने जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों से अधिक से अधिक दान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि दान के लिए भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा (कोतवाली के पास), गाजीपुर का खाता उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक शहीद सैनिकों को नमन करते हुए राष्ट्रसेवा में भागीदारी सुनिश्चित करे।
 
 '