गाजीपुर में होटलों की सघन चेकिंग अभियान, बिना पहचान पत्र ठहराने पर होगी सख्त कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए विभिन्न होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर राकेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सेंगर, सीएफओ गाजीपुर और कोतवाली पुलिस टीम इस अभियान में शामिल रही। द सिटी रूम होटल, अवध होटल और गंगोत्री होटल सहित कई प्रतिष्ठानों में गहन तलाशी ली गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने सभी होटलों के रजिस्टर, रिकॉर्ड और अन्य अभिलेखों की बारीकी से जांच की। होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी व्यक्ति को बिना वैध पहचान पत्र के न ठहराया जाए। साथ ही, ठहरने वाले हर व्यक्ति का पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज करना अनिवार्य बताया गया। पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी चेकिंग की और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी।
पुलिस अधिकारियों ने सभी होटल संचालकों को हिदायत दी कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। टीम ने होटलों में मौजूद सुरक्षा उपकरणों की भी जांच की और आवश्यक सुधार के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। इस अभियान का उद्देश्य जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना था, जिसमें पुलिस की सतर्कता और सख्ती स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
