गाजीपुर में पहली पत्नी को बहन बताकर रचाई दूसरी शादी, विधवा को प्रेमजाल में फंसाकर खरीदवाई करोड़ों की संपत्ति
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मध्य प्रदेश के सिंगरौली की आमरीन अहमद ने अपने पति अविनाश यादव पर करोड़ों रुपये की ठगी और मारपीट का आरोप लगाया है। आमरीन ने यह शिकायत गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में की, जहां उन्हें न्याय का आश्वासन मिला। आरोप है कि फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद फरवरी 2024 में उड़ीसा में कोर्ट मैरिज हुई थी।
आमरीन के अनुसार, पहले पति की मृत्यु के बाद उन्हें नेशनल कोल फील्ड में मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी मिली थी। इसी दौरान उनकी फेसबुक पर सिधौना निवासी अविनाश से दोस्ती हुई। बातचीत बढ़ने पर दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी कर ली। आमरीन के दोनों बच्चे, एजाज और अल्फाज, भी अविनाश के साथ रहने लगे।
आमरीन का आरोप है कि शादी के बाद अविनाश ने पेंशन, बैंक लोन और गहनों समेत करीब दो करोड़ रुपये अपने नाम करा लिए। वह आमरीन को अक्सर सिधौना लाता था, लेकिन हर बार घर खाली मिलता था।
आमरीन का दावा है कि अविनाश पहले से शादीशुदा था और अपनी पहली पत्नी को 'बहन' बताता था। उसने लंबे समय तक आमरीन को धोखे में रखकर वाराणसी में जमीन, महंगी कार और अन्य संपत्तियां खरीदीं।
आमरीन के अनुसार, जब उन्होंने अविनाश से संपत्तियों का हिसाब मांगा, तो उसने मारपीट की और सिंगरौली से भाग आया। अविनाश पर वाराणसी में पढ़ रहे उनके बेटे एजाज के अपहरण की धमकी देने का भी आरोप है। स्थानीय लोगों ने भी अविनाश के पहले भी इसी तरह के मामलों में शामिल होने का दावा किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आमरीन की शिकायत सुनने के बाद पूरी कार्रवाई और न्याय का आश्वासन दिया है।
