Today Breaking News

गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, दो घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सोमवार रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए एक सड़क हादसे में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देकर लौट रहे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
आजमगढ़ जिले के थाना बिलरियागंज अंतर्गत बिदौल जयराजपुर गांव निवासी 20 वर्षीय रेखा भारती अपने 18 वर्षीय भाई रंजीत राम के साथ मोटरसाइकिल से गाजीपुर शहर में ग्रुप डी की परीक्षा देने आई थीं। रेखा भारती ने बताया कि उनकी परीक्षा शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक हुई। नाश्ता करने के बाद दोनों भाई-बहन बाइक से घर लौट रहे थे।

मरदह थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पोल नंबर 295.5 पर उनकी मोटरसाइकिल अचानक डिवाइडर से टकराकर सड़क पर गिर गई। आशंका जताई जा रही है कि बाइक चला रहे भाई को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ।

हादसे की सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की गश्ती दल और डायल 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस के पायलट दिनेश यादव और ईएमटी प्रदुम्न कुमार की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां इमरजेंसी चिकित्सक डॉ. सर्वेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस चालक दिनेश यादव ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और वे अस्पताल के लिए रवाना हो चुके हैं।

इस संबंध में थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि उन्हें इस हादसे की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है।
 
 '