Today Breaking News

प्रेमिका से नाराज होकर युवक हाईटेंशन पोल पर चढ़ा, नीचे उतारने की कोशिश में जुटा प्रशासन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में प्रेमिका से नाराज युवक हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने उसे ऐसा करते देखा तो क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मामला मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खगरामपुर गांव का है। जब शुक्रवार दोपहर प्रेम प्रसंग से परेशान होकर युवक जान देने की नीयत से हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गया।
घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। स्थानीय लोगों ने युवक को तेजी से हाईटेंशन पोल पर चढ़ते देखा। पहले तो ग्रामीणों को लगा कि वह कोई बिजलीकर्मी है। लाइन ठीक करने के इरादे से पोल पर चढ़ रहा होगा। लेकिन कुछ ही देर में युवक के चिल्लाने और रोने की आवाजें सुनाई देने लगी। जिससे स्थिति की गंभीरता का पता चला।

प्रत्यक्षदर्शियों ने युवक की पहचान अशोक चौहान के रूप में की है। बताया जा रहा है कि अशोक गांव की ही एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन प्रेमिका की बेवफाई के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था। पोल पर चढ़ने के बाद वह लगातार अपनी प्रेमिका को मौके पर बुलाने की मांग कर रहा था।

घटना की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, युवक अत्यधिक भावनात्मक तनाव में होने के कारण किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था।

युवक के हाईटेंशन पोल पर चढ़े होने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ के कारण पुलिस को भी युवक तक पहुँचने और उससे संवाद स्थापित करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।

इस मामले पर मिर्जामुराद के कार्यवाहक थाना अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि युवक को समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है, ताकि आवश्यक सहायता ली जा सके। पुलिस और स्थानीय प्रशासन युवक को सकुशल नीचे उतारने की कोशिश में जुटा हुआ है।
 
 '