Today Breaking News

गाजीपुर में पेड़ से टकराई गाड़ी, कार सवार युवक की मौत; तीन घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नन्दगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी क्रासिंग के पास गुरुवार देर रात एक स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में वाहन में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, गाजीपुर कोतवाली के ब्रम्हस्थान निवासी अभिषेक सिंह (34 वर्ष) पुत्र गोपाल शरण सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ मोहल्ले के एक लड़के की शादी में गए थे। गुरुवार रात वे शादी समारोह से घर लौट रहे थे। सहेड़ी क्रासिंग के समीप तेज गति के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने तत्काल सभी घायलों को एम्बुलेंस से गाजीपुर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान अभिषेक सिंह की मौत हो गई।

थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के पिता गोपाल शरण सिंह ने शुक्रवार को थाने में लिखित तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने सहेड़ी क्रासिंग के पास स्कॉर्पियो के पेड़ से टकराने से अपने पुत्र अभिषेक की मृत्यु होने और शव जिला चिकित्सालय में होने की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
 '