Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में छह दिन पहले हुई 17 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को बबुरी अंडरपास के पास से पकड़ा गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नोनहरा थाना प्रभारी संतोष पाठक ने बताया कि बीते रविवार की रात फतेहपुर अटवां गांव निवासी 17 वर्षीय रोहित यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता सुभाष यादव की तहरीर पर दो नामजद और आठ से दस अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का आरोपी बबुरीबन अंडरपास के पास खड़ा है और भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अटल बिहारी मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को धर दबोचा।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रदीप कुमार (23 ) पुत्र उदय राम, निवासी ग्राम चौरई, थाना नोनहरा बताया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
 
 '