गाजीपुर में बकरी को टक्कर मारने पर विवाद, चार लोगों पर केस दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड संख्या दस सैयदबाड़ा निवासी 33 वर्षीय फिरोज अंसारी को गुरुवार देर शाम कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। इस मारपीट में उसके दोनों पैर और दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित फिरोज अंसारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके घर के पास एक युवक ने अपनी बाइक से उसकी बकरी को टक्कर मार दी, जिससे बकरी घायल हो गई। जब फिरोज ने इसका विरोध किया, तो कुछ देर बाद बाइक सवार युवक ने अपने तीन-चार अन्य साथियों को बुला लिया।
इसके बाद उन सभी युवकों ने मिलकर फिरोज को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। गंभीर रूप से घायल फिरोज को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात ले जाया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, और बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
घायल फिरोज अंसारी अपने घर के पास ही चाय की दुकान चलाता है। सादात के एसओ वागीश विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्रिंस और बृजेश यादव सहित दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
