Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने 10 उपनिरीक्षकों का किया तबादला - Ghazipur Police Transfer News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने गुरुवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। उन्होंने 10 उपनिरीक्षकों (SI) का स्थानांतरण किया। इस कार्रवाई का उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना है।
Ghazipur Police Transfer News
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा
जारी आदेश के अनुसार, कई उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन, साइबर सेल और विभिन्न चौकियों से हटाकर जनपद के अलग-अलग थानों में नई तैनाती दी गई है।

तबादला आदेश के तहत, उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कामाख्या, थाना गहमर भेजा गया है। शिवाकांत मिश्रा को प्रभारी साइबर सेल से चौकी प्रभारी गोराबाजार, थाना कोतवाली बनाया गया।

शैलेश यादव को गोराबाजार चौकी प्रभारी से थाना करण्डा भेजा गया, जबकि विवेक कुमार तिवारी को प्रापर्टी सीजर सेल से प्रभारी साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, दयाराम मौर्या को चौकी प्रभारी कामाख्या से थाना रामपुर मांझा, जयराम यादव को पुलिस लाइन से थाना नोनहरा, सुरेश कुमार मौर्य को थाना बिरनों भेजा गया है।

मनेश शंकर द्विवेदी और शाहिर सिद्दकी को थाना मरदह तथा अवधेश कुमार राय को पुलिस लाइन से थाना बिरनों स्थानांतरित किया गया है।

पुलिस विभाग में हुए इस फेरबदल से जिले की पुलिसिंग व्यवस्था में तेजी आने और अपराध नियंत्रण में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
 
 '