Today Breaking News

गाजीपुर में नेशनल हाईवे पर दो ट्रेलरों की टक्कर, चालक-खलासी बाल-बाल बचे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भदौरा ब्लॉक क्षेत्र में नेशनल हाईवे 124-सी पर कुतुबपुर गांव के पास बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से एक अन्य ट्रेलर को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों ट्रेलरों के चालक और खलासी बाल-बाल बच गए।
गहमर कोतवाली क्षेत्र के कुतुबपुर गांव के पास हुई यह घटना तब हुई जब बिहार की ओर जा रहे एक ट्रेलर को पीछे से आ रहे दूसरे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर मारने वाले ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के बाद दोनों ट्रेलर चालक अपने वाहन लेकर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, दोनों ट्रेलर बृहस्पतिवार को बिहार में बालू लोड करने जा रहे थे। एक-दूसरे को ओवरटेक करने के प्रयास में यह भीषण टक्कर हुई।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गहमर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें अभी तक घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
 
 '