गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार, हथियार व नकदी बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां थाना क्षेत्र में लूट और झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस और लूट के 15 हजार रुपये बरामद किए हैं। यह कार्रवाई 22 जनवरी 2026 को जमानियां पुलिस टीम ने की।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि ताजपुर और चितावनपट्टी के बीच लूट/झपटमारी करने वाले अपराधी फिर से वारदात की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने भैदपुर से लहुवार रोड नहर तिराहे के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अरमान कुरैशी के दोनों पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर सीएचसी जमानियां भेजा गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अरमान कुरैशी (22 वर्ष) और दिलनवाज उर्फ शाहरुख (20 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे (.315 बोर), दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और झपटमारी के 15 हजार रुपये बरामद किए हैं। अरमान कुरैशी के खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
