Today Breaking News

गाजीपुर में लाइब्रेरी संचालक को पटककर लात-घूसों से पीटा, केस दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवली में गुरुवार दोपहर एक लाइब्रेरी संचालक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। हमला दोपहर लगभग एक बजे हुआ, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावर पीड़ित को सड़क पर घसीटकर बेरहमी से पीट रहे हैं।
त्रिलोकपुर निवासी पंकज कुमार राम पुत्र अमरनाथ राम ग्राम नौली के बाबा कटरा इलाके में स्थित अपनी लाइब्रेरी में मौजूद थे। इसी दौरान कुछ युवक लाइब्रेरी के बाहर शोर-शराबा करने लगे। जब पंकज राम ने उन्हें शांत रहने और पढ़ाई का माहौल खराब न करने को कहा, तो हमलावर गुस्से में आ गए।

आरोप है कि इसके बाद हमलावरों ने पंकज राम पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। वे उन्हें घसीटते हुए सड़क तक ले गए और गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पीटा। इस हमले में पंकज राम को गंभीर चोटें आई हैं। आसपास मौजूद लोगों ने शोर सुनकर बाहर आना शुरू किया, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। पीड़ित पंकज राम ने रेवतीपुर थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजू दिवाकर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हमलावरों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
 '