Today Breaking News

गाजीपुर में अमृत भारत एक्सप्रेस से 51.750 लीटर शराब बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शराब तस्कर अब रेलवे की महत्वपूर्ण ट्रेनों का भी इस्तेमाल कर तस्करी करने लगे हैं। इसी क्रम में ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली से राजेंद्रनगर (पटना) जा रही 22362 डाउन अमृत भारत एक्सप्रेस से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए।

आरपीएफ निरीक्षक गणेश राणा ने बताया कि मुखबिर खास के माध्यम से सूचना मिली थी कि उक्त ट्रेन से बिहार की ओर भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है, जिसे बिहार में चेन पुलिंग कर उतारे जाने की संभावना है। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन का स्थानीय स्टेशन पर ठहराव न होने के कारण सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से विशेष ठहराव लिया गया। इसके बाद जीआरपी प्रभारी अश्वनी कुमार, आरपीएफ उप निरीक्षक नवीन कुमार, सहायक उप निरीक्षक ऋषिकेश शर्मा, आरक्षी अरुण कुमार एवं हरिशंकर के साथ संयुक्त रूप से प्लेटफार्म संख्या दो पर सुबह 10.31 बजे ट्रेन पहुंचने पर जांच की गई।

जांच के दौरान कोच संख्या एस-6 एवं एस-7 से कुल आठ बैग बरामद किए गए, जिनमें अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। मौके पर किसी भी व्यक्ति ने शराब पर मालिकाना हक नहीं जताया और न ही कोई संदिग्ध व्यक्ति पाया गया।

बरामद शराब में 45 बोतल ब्लैक बकार्डी रम (750 एमएल), 12 बोतल ओल्ड मोंक रम (750 एमएल) एवं 12 बोतल 8 पीएम अंग्रेजी शराब (750 एमएल) शामिल हैं। कुल 51.750 लीटर शराब की अनुमानित कीमत 40,740 रुपये आंकी गई है। शराब ट्रेन से ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित एवं ज्वलनशील होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जब्ती सूची बनाकर आगे की कार्रवाई हेतु जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया।

 
 '