गाजीपुर में औड़िहार जंक्शन से शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. औड़िहार जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक प्रभात चंद पाठक, कांस्टेबल सुशील चंद्र और कांस्टेबल विशाल पांडे ने यह गिरफ्तारी की।
गिरफ्तार चोर के पास से बिना सिम कार्ड के तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। इनमें एक POCO कंपनी का, एक LAWA कंपनी का और एक HMD कंपनी का फोन शामिल है।
प्रारंभिक पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर चोर को जीआरपी चौकी लाया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की। चोर ने बताया कि ये तीनों मोबाइल उसने ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों से चुराए थे।
पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान रत्नेश कुमार उर्फ गुरनाल, पुत्र वीरेंद्र महतो, उम्र 27 वर्ष बताई। वह बिहार के वैशाली जिले के जनदाह थाना क्षेत्र के सैदपुर धन्धोता के वार्ड नंबर 01 का निवासी है।
आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है, जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 07/2026 धारा 317(2)BNS चौकी जीआरपी औड़िहार, थाना जीआरपी मऊ, अनुभाग गोरखपुर शामिल है। संबंधित जनपदों से उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
